Changes

संदर्भ-आभार
{{Language-box|english_link= Water Portal / Rainwater Harvesting / Groundwater recharge / Sand dam | french_link= Coming soon | spanish_link= Coming soon | hindi_link= वाटर पोर्टल/ वर्षाजल संचयन/ भूजल पुनर्भरण/ रेत बांध - सैंडडैम | malayalam_link= Coming soon | tamil_link= Coming soon | korean_link= Coming soon | chinese_link=沙坝 | indonesian_link= Coming soon | japanese_link= Coming soon }}
__NOTOC__
[[Image:94px-Icon_sanddam.png|right|80px]]
[[Image:Sand dam.JPG|thumb|right|200px|Sand dam construction in Kituiकेन्या के कितुई में रेत बांध (सैंडडैम) का निर्माण, Kenya. Photoफोटो: M. Hoogmoedएम होगमोड.]]
'''रेत बांध (सैंडडैम)''' साधारण, कम लागत और कम रखरखाव वाली ऐसी वर्षा जल संरक्षण तकनीक है जिसका जगह-जगह अनुकरण किया जा सकता है. यह घरेलू उपयोग और पशुपालन के लिए साफ-स्वच्छ पानी मुहैया कराती है और दुनिया भर के अद्र्घ अर्द्ध शुष्क इलाकों में उपयोगी है.
जिन इलाकों में बारिश अनिश्चित होती है वहां अक्सर नदियों के तटवर्ती इलाके में काफी रेत इकट्ठी होती रहती है. इन जगहों पर वर्षा के तत्काल बाद पानी बहुत तेजी से बह जाता है. तेज बहाव वाले दिनों में बहुत बड़ी मात्रा में बालू भी बहकर निचली धारा वाले इलाके में पहुंचती है. कुछ बालू ऊपरी धाराओं में चट्टानों के बीच भी फंस जाती है. ये क्षेत्र प्राकृतिक तौर पर जल भंडारण वाले जल क्षेत्र निर्मित करते हैं. रेत बांध (सैंडडैम) तकनीक से इस पानी को एकत्रित किया जाता है और मौजूदा भंडारण क्षमता में भी इजाफा किया जाता है.
रेत बांध (सैंडडैम) परियोजनाओं ने न केवल पानी की उपलब्धता में सुधार किया है बल्कि उनकी बदौलत समुदायों को सामाजिक और आर्थिक तौर पर भी मदद मिली है. स्थानीय लोगों को बांधों के निर्माण में शामिल किया जाता है. इसके अलावा वे उनके रखरखाव, वित्तीय पंबंधन और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन आदि के क्षेत्र में भी काम करते हैं.
===Suitable conditions किन तरह की परिस्थतियों में यह तकनीक काम में आती है ===[[Image:Sand dam flood.JPG|thumb|right|200px|Sand dam during floodingबाढ़ के दौरान रेत बांध (सैंडडैम). Photoफोटो: [http://www.rainfoundation.org/ RAIN Foundationरेन फाउंडेशन.]]]
Sand dams can be constructed and used for householdरेत बांध (सैंडडैम) का निर्माण घरेलू जरूरतों, community and even municipal usesसामुदायिक जरूरतों और यहां तक कि नगरपालिका संबंधी जरूरतों के हिसाब से भी किया जा सकता है. There are examples of sand dams which are connected via infiltration galleriesऐसे अनेक उदाहरण हैं जहां रेत बांधों (सैंडडैम्स) को रिसाव वाले क्षेत्रों, off-take wells and pump stations into municipal piped water systemsसामान्य कुओं और पंप स्टेशनों आदि से जोड़कर पाइप के माध्यम से बड़े पैमाने पर जलापूर्ति की गई.
Expert inputबहरहाल, however, is required to determine the best site for the dam and to make sure the project is adapted to the physical conditions as well as social circumstances of the local communityऐसे बांध के लिए एकदम उपयुक्त स्थान का चयन करने में और परियोजना को भौतिक रूप से व्यवहार्य बनाने तथा स्थानीय समुदाय की सामाजिक परिस्थितियों के अनुकूल बनाने में विशेषज्ञों की सलाह की आवश्यकता होती है. Having a lead artisan per catchment area to decide on siting seems to help success ratesबांध के लिए निर्धारित प्रत्येक क्षेत्र में एक मिस्त्री के होने मात्र से सफलता की दर काफी हद तक बढ़ जाती है. Physicallyभौतिक आधार पर देखा जाए तो तय की गई गह बांध के निर्माण के लिए एकदम उपयुक्त होनी चाहिए, the site must be suitable for construction of a dam, provide safe drinking water, and be able to use sand sedimentation to increase water availabilityवहां से पीने लायक साफ पानी मिलना चाहिए और पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बालू का अवसादन होना चाहिए. Firstly it must be decided if the river is appropriate, secondly the best section of riverbed must be chosen, and then the optimum location for extractionपहली बात तो यह तय किया जाना चाहिए कि उपयुक्त नदी चुनी गई है या नहीं उसके बाद नदी तट के सबसे अच्छे स्थान का चुनाव किया जाना चाहिए और आखिर में खनन के लिए जगह तय की जानी चाहिए.
Generally, the dam requires a sandy riverbed in a hilly areaआमतौर पर बांध को ऊंचे स्थान पर बालू वाले नदी तट की आवश्यकता होती है. Preferably the riverbed consists of coarse sands laid on impermeable bedrockऐसे तट को प्राथमिकता दी जाती है जहां मोटी बालू और पारगम्य चट्टानें हों. The river should be seasonal but must have a base flowनदी मौसमी भी हो सकती है लेकिन उसका बहाव सुस्पष्ट होना चाहिए. Whether this is the case can be determined by the type of vegetation growing around the riverइसका निर्धारण नदी के आसपास उगे पेड़ पौधों को देखकर किया जा सकता है. The river shouldn’t be too wide (max. 25m) and should have two high riverbanksनदी बहुत अधिक चौड़ी नहीं होनी चाहिए और उसके दो ऊंचे किनारे होने चाहिए.
Ensure the sand dam is not built in an area where water will bypass the structure. Riverbanks should be equal in height and tall enough यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि रेत बांध (height of dam + height of flood +10%सैंडडैम), and the dam should not be constructed near the bend in a riverका निर्माण ऐसे इलाके में नहीं किया जा रहा है जहां पानी ढांचे को पार कर जाए. नदी के तट समान और पर्याप्त ऊंचाई वाले होने चाहिए. बांध को ऐसी जगह पर नहीं बनाया जाना चाहिए जहां नदी मुड़ती हो.
Site where there are no possibilities for the water to leak awayइसके अलावा ऐसी जगह चुनी जानी चाहिए जहां पानी का किसी तरह का रिसाव न होता हो:* On impervious bedrock or clay rather than rock with fractures. A good indicator is whether there is some preexisting subsurface flow in the dry season or not and if there are large stones & boulders seen in the riverbed. Extra care should be taken when siting as seepage can occur under the dam in such cases. * On the base layer rather than on the intermediate clay lens within sand. * Between defined banks with no old riverbeds on either side which could allow sub-surface water around dam edge.
Site in areas where gradient is suitable to get sand rather than silt* दरारों वाली चट्टानों के बजाय अपारगम्य चट्टानों या मिट्टी का चुनाव करना चाहिए. A flow of at least 0एक अच्छा संकेतक यह देखना है कि सूखे दिनों में पहले से कोई बहाव है या नहीं.45 m/s river flow means less silt deposition, and such areas will be where there is a suitable gradient – too flat and there will be too many small particles and silt. Flatter gradients also mean wider riverbeds, and for sand dams it should really be limited to 25 metres width. An optimum gradient is said to occur between 0.125% and 4% but can be higher than this but then the sand volume stored is less. An easier field test might be to do a sand analysis to find size distribution, or a porosity & specific yield test from which one can extrapolate the likely sand type. Medium sand will have the best balance between porosity and specific yield, and is therefore the type that is neededयह भी कि नदी तट पर बड़े आकार की चट्टानें और पत्थर आदि हैं या नहीं? ऐसे मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होती है क्योंकि यहां रिसाव की आशंका रहती है.
Site where river is narrower and where there is a natural barrier to groundwater flow. This results in cheaper construction while maximizing sand already present. Such barriers can be found by seeing where water will remain in scoop holes after rains, or through probing, augering & trial pits, or other techniques such as drilling with air compressor.* रेत के भीतर मध्यमवर्त्ती क्ले लैंस की बजाय सबसे नीचे की परत * ऐसे सुनिश्चित किनारों के बीच जहैं कोई पुराना खादर ना हो उसके किसी भी किनार पर जिससे उप- सतह पर मौजूद पानी बांध के किनारे तक जा सके।
Avoid siting where halite ऐसी जगहों का चयन किया जाना चाहिए जहां ढलान बालू को आकर्षित करने वाली हो बजाय कि उसे बहाने वाली. 0.45 मीटर प्रति सेकंड के बहाव वाली नदी में रेत का बहाव कम होता है और यह माना जा सकता है कि ऐसे बहाव वाले इलाकों में बहुत ज्यादा छोटे आकार के कण और गाद आदि नदी तल में हो सकते हैं. सपाट ढलान का अर्थ है चौड़े नदी तट. रेत बांध (white & pink rocksसैंडडैम) is present in riverbanks upstreamके लिए इनका आकार 25 मीटर से अधिक चौड़ा नहीं होना चाहिए. आदर्श ढलान 0.125 प्रतिशत से 4 प्रतिशत के बीच होनी चाहिए लेकिन यह इससे अधिक भी हो सकती है. परंतु तब बालू जमा बालू की मात्रा कम होगी. एक आसान परीक्षण यह भी हो सकता है कि एक रेत विश्लेषक की मदद लेकर आकार के वितरण, सांद्रता आदि का परीक्षण किया जाए. These may make the water salineमध्यम आकार की बालू को इस लिहाज से सबसे बेहतर माना जा सकता है.
Have a sequence of dams in the same river to avoid everyone using a single source with possible ecological damage as a resultजिन जगहों पर नदी संकरी हो और जहां भूजल प्रवाह पर प्राकृतिक बाधा हो उनका चयन किया जाना चाहिए. However, having dams too close together means their areas of influence overlap. This enables water levels to rise in general, but the total quantity of water available decreases. Quantity is more important regionally, therefore minimum distances might be employed between dams (350m either side of dam was zone of influence in Kenya with a 700m minimum, but this might vary according to site)ऐसा करने से निर्माण की लागत बहुत कम होती है जबकि बालू अधिकाधिक मात्रा में खुदबखुद मौजूद रहती है.
These conditions and also others related toउन स्थानों का चयन करने से बचा जाना चाहिए जहां हेलाइट (सफेद और गुलाबी चट्टानें) नदी तट की ऊपरी धारा में मौजूद हों. क्योंकि इनकी वजह से पानी में खारापन आ सकता है.एक ही नदी पर कई बांध बनाने का फायदा यह होता है कि सभी लोग एक ही जल स्रोत का इस्तेमाल नहीं करते हैं और इस तरह क्षेत्र को पर्यावरणीय नुकसान नहीं पहुंचता है. बहरहाल, for example; climate, presence of bouldersअगर बांध एक दूसरे से बहुत करीब स्थित हुए तो उनका प्रभाव क्षेत्र एक दूसरे को दरकिनार करना शुरू कर देता है. इससे आमतौर पर जलस्तर में इजाफा देखने को मिलता है लेकिन कुल पानी की मात्रा कम होने लगती है. क्षेत्रवार आधार पर देखा जाए तो मात्रा बहुत मायने रखती है इसलिए बांधों के बीच उचित दूरी रखनी चाहिए. जगह-जगह के आधार पर यह दूरी 350 मीटर से 700 मीटर तक हो सकती है.  ये परिस्थितियां तथा जलवायु, or gradient of the riverbed must be analyzed in detail to determine suitability of the siteपत्थरों की मौजूदगी या नदी तट की ढाल आदि का विस्तृत विश्लेषण करके ही जगह की सुयोग्यता का निर्धारण किया जा सकता है. Also, though it can be artificially improved, the water quality must be good enough for drinking (not too saline, contaminated, etcइसके अलावा हालांकि इसमें कृत्रिम तौर पर सुधार किया जा सकता है लेकिन पानी की गुणवत्ता कम से कम पीने के लायक तो होनी ही चाहिए.)
{| border="1" cellpadding="5" cellspacing="0" align="center"
|-
! width="50%" style="background:#efefef;" | Advantagesलाभ! style="background:#f0f8ff;" | Disadvantagesनुकसान
|-
| valign="top" |
- Year-round source of good quality water and groundwater recharge साल भर बढिय़ा पानी की उपलब्धता और भूजल रिचार्ज.<br>- Environmentally friendly पर्यावरण के अनुकूल.<br>- Erosion control क्षरण पर नियंत्रण.<br>- Good for coping with drought, especially when accompanying riverbank storage replenishes sand dam in dry seasons सूखे से निपटने में बढिय़ा.<br>- Silt management within river basins नदी बेसिन में गाद प्रबंधन.<br>- Added soil moisture infiltration मिट्टी में नमी में बढ़ोतरी.<br>- Regeneration of vegetation along riverbanks नदी तट पर पौधों में बढ़ोतरी.<br> - Sand dam effects on downstream river discharge are generally small नदी के बहाव पर रेत बांध (< 10% of runoffसैंडडैम)न्यूनतम प्रभाव डालते हैं. <br>- Better water quality than surface water dams: protects the water against evaporationसतह पर बने बांध की तुलना में बढिय़ा पानी, वाष्पीकरण से बचाव, जानवरों के प्रदूषण, animal contamination and insect & bacteria breedingकीटों और जीवाणुओं से बचाव. <br>- Sand deposits can be collected and sold for extra incomeरेत को जमाकर बाद में अतिरिक्त आय के लिए बेचा जा सकता है. <br>- Long lifespan if maintained correctlyसही रखरखाव से लंबी जीवन अवधि. <br>| valign="top" | - Site-specific technology – not suitable everywhereस्थानोनुकूल प्रौद्योगिकी जिसे हर जगह लागू नहीं किया जा सकता. <br>- External expert knowledge needed विशेषज्ञ की जानकारी जरूरी.<br>- Labour intensive construction श्रम आधारित निर्माण<br>- Although cost per volume is cheap, the actual structure that needs to be made is expensive. लागत कम होने के बावजूद वास्तविक ढांचे का निर्माण महंगा<br>- If dam is built in stages, it can be difficult for the community to show up next season for the next stage of workअगर बांध को चरणबद्घ ढंग से बनाया गया तो समुदाय के लिए हर मौसम में निर्माण कार्य के लिए हाजिर हो पाना मुश्किल.<br>- Must rebuild if the river changes course अगर नदी अपनी राह बदलती है तो बांध दोबारा बनाना होगा.<br>- The possible dam construction sites may be too far from the water users बांध निर्माण की संभावित जगह इस्तेमाल कर्ताओं से बहुत दूर हो सकती है.<br>- In Kenya, experience shows that up to केन्या में अनुभव यही बताते हैं कि 80% of dams might not be functioning as they should due to poor designफीसदी बांध खराब डिजाइन के कारण नाकारा हो सकते हैं. <br>
|}
<br>
===Resilience to changes in the environmentपर्यावरण में बदलाव को लेकर लचीलापन=======Droughtसूखा===='''Effects of droughtसूखे का प्रभाव''': Can dry up; Water yields lowसूख सकते हैं, पानी कम हो सकता है. <br>'''Underlying causes of effectsइसकी वजह''': Less recharge of aquifer due to less rainfall. Increasing population & water demand; Size of aquifers – e.g. limited sand volume; Too much silt accumulates behind dam; Wells not sunk deep enough into water table; Incorrect siting creates leaking damsकम बारिश के कारण कम रिचार्ज, बढ़ती आबादी और पानी की बढ़ती मांग, जल स्रोत का आकार, सीमित बालू, बहुत अधिक गाद, कुओं का जल स्तर के लिहाज से गहरा न होना, गलत निर्माण के कारण रिसाव.<br>'''To increase resiliency of WASH systemडब्ल्यूएएसएच-वाश व्यवस्था पर निर्भरता बढ़ाने के लिए''': Competent siting & construction; Build sand dam बढिय़ा और मजबूत निर्माण, रेत बांध (सैंडडैम) का चरणबद्घ निर्माण ताकि गाद कम की जा सके. ऊपरी कैचमेंट क्षेत्र में मिट्टी और पानी संरक्षण तकनीक का प्रयोग, कुओं और पाइप को गहरे तक बिठाना. सूखे के प्रबंधन पर अधिक जानकारी: [[Resilient WASH systems in stages to reduce silt; Soil & water conservation techniques in upper part of catchment; Dig abstraction wells/pipes deeperdrought-prone areas | सूखा प्रभावित क्षेत्रों में लचीला वॉश सिस्टम का प्रयोग]].
More information on managing drought: [[Resilient WASH systems in drought-prone areas]]====बाढ़====रेत बांध (सैंडडैम) को सावधानीपूर्वक देखभाल की आवश्यकता होती है. गड़बड़ी होने पर इनमें तत्काल सुधार करना होता है क्योंकि बाढ़ आने की स्थिति में बांध की दीवारों पर से सैकड़ों टन पानी गुजरने का खतरा होता है. बहुत तेज बारिश हुई तो यह पानी नदी के तटबंधों से भी परे जा सकता है. जाहिर है बांध की ऊंचाई तय करते समय यह बात बहुत मायने रखती है कि पानी का स्तर और बाढ़ रेखा, नदी तट से नीचे ही रहे. यहां तक कि बांध के निर्माण के बाद भी ऐसा होना चाहिए. अगर ऐसा किया गया तो बाढ़ आने से समस्या पैदा नहीं होगी. अगर बाढ़ का स्तर नदी तट से ज्यादा हो तो वहां पर बांध बनाने की सलाह नहीं दी जाती.
====Floods=विनिर्माण, परिचालन और रखरखाव===[[Image:Sand dams require careful maintenance, and immediate repair, as flooding causes hundreds of tons of water to fall over the dam wall and onto the spill-over aprondiagram.JPG|thumb|right|200px|रेत बांध (सैंडडैम) का आड़ा हिस्सा डायग्राम: <br>नीदरलैंड वाटर प्रोजेक्ट. Flood water may also spill over and erode the wing walls and, perhaps, even over the riverbanks during heavy rains<br>बड़ा देखने के लिए क्लिकिए. When determining the ]][[Image:Sand dam and spillway height at the selected location, it is very important that the trench.JPG|thumb|right|200px|क्यारी तैयार करते लोग. स्रोत: [http://www.sswm.info/category/implementation-tools/water level and flood line remain below the riverbanks after construction of the dam-sources/hardware/precipitation-harvesting/sand-dams रेन (n.y.)]]]सबसे पहले एक क्यारी खोदनी होती है. उसके बाद इसकी मिट्टी को निकालकर नीचे की ओर डाला जाता है. इसे तटीय चट्टानों में भी खोदा जा सकता है. उसके बाद यह देखा जाना चाहिए कि कौन से इलाके कमजोर हैं या कहां पर दरारें आदि हैं? क्यारी को मजबूत बनाने के लिए उसके आसपास घेरेदार छड़ें लगा दी जाती हैं. उसके बाद सीमेंट की दो परत और बीच में कटीले तार वालाी बुनियाद बिछाई जाती है. एक बार ऐसा हो जाने के बाद क्यारी में पत्थर, or that flooding will not lead to problems up or downstream of the damगिट्टी आदि ठोस चीजें भरी जाती हैं. बाजू वाली दीवारों तथा बांध की अंतिम दीवार इसके बाद बनाई जाती है. If the flood level is higher than the riverbanks, construction of a dam is not advisableउसके बाद किसी भी खुले हुए हिस्से को प्लास्टर कर दिया जाता है.
===Construction, operations and maintenance=रेत बंध (और साथ की दीवार) का निर्माण====[[Image'''सीमेंट को लेकर आम सलाह:Sand dam diagram.JPG|thumb|right|200px|Cross section of a sand dam.<br> Diagram''': Netherlands Water Project टैंक, बांध, जलाशयों और कुओं आदि में दरार की एक आम वजह है सही मिश्रण और सीमेंट का सही इस्तेमाल न करना. <br>Click image to see detailsसबसे पहले यह बात अहम है कि शुद्घ सामग्री का प्रयोग किया जाए.]][[Imageयानी :Sand dam trench.JPG|thumb|right|200px|People excavating a trench. Source: [http://www.sswm.info/category/implementation-tools/water-sources/hardware/precipitation-harvesting/sand-dams RAIN (n.y.)]]]First a trench needs to be dug. Its position is marked out using pegsसाफ पानी, साफ चट्टानें आदि. Then it is excavated and the soil placed downstreamसामग्री को भलीभांति मिलाया जाए. It can also be dug out into bedrockपानी का कम से कम इस्तेमाल किया जाए. It should then be checked for weathering zones and cracksसीमेंट यथासंभव सूखे रूप में प्रयोग की जाए. Round bars are placed vertically along the trench to reinforce itयह जरूरी है कि तरावट के समय सीमेंट या कंक्रीट में लगातार नमी बनी रहे. Then a foundation is laid consisting of 2 layers of cement with barbed wire in betweenकम से कम एक सप्ताह तक उसका नम रहना जरूरी है. Once this has setढांचे को तराई के दौरान प्लास्टिक, the trench is filled with masonry or mortar and hardcore. The wing walls and final dam wall can then be constructed. Finally any exposed parts of the construction are plasteredबड़ी पत्तियों या अन्य सामग्री से ढककर रखना चाहिए.
====Building the sand dam (and wing wall)===='''General advice on cementविशिष्ट सलाह'''[[Image: A common cause of cracks in structures and linings SandDamConstruction.JPG|thumb|right|200px|निर्माणाधीन रेत बांध (e.gसैंडडैम). in tanksसोमालीलैंड, damsएरिक फ्यूस्टर, waterways, wellsबुशप्रूफ / कारितास]][[Image:CompletedSandDam.JPG|thumb|right|200px|पूर्ण रेत बांध (सैंडडैम) is errors in mixing and applying the cement. First of allसेामलीलैंड, it is important that only pure ingredients are usedएरिक फ्यूस्टर, बुशप्रूफ / कारितास]]* समय बहुत महत्त्वपूर्ण है: clean waterबांध का निर्माण सूखे दिनों में करना चाहिए. लेकिन बारिश के आसपास के दिनों में कतई नहीं क्योंकि इससे क्यारियों में पानी रुक जाएगा और बांध बह जाएगा.* इसे बनाने का तरीका बांध और जमीन के स्वरूप पर निर्भर करता है. रेत बांध (सैंडडैम) का निर्माण कुल भंडारण और क्षमता में सुधार करता है और पानी के व्यर्थ बह जाने को कम करता है. बांध कंक्रीट, clean sand, clean rocksपत्थर और ईंट आदि से बनते हैं और इस काम में कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होती है. ये जितने मजबूत होंगे उतने ही लंबे चलेंगे.* आमतौर पर इन बांधों का निर्माण चट्टानी सतह पर होता है. लेकिन जब चट्टान न हो केवल मिट्टी हो तब भी यह काम कर सकता है लेकिन उस स्थिति में बुनियाद बहुत अहम हो जाती है. अगर बुनियाद सही नहीं हुई तो बाढ़ की स्थिति में यह ढांचा क्षतिग्रस्त हो सकता है. रेत बांध (सैंडडैम) के किनारों का क्षरण रोकने के लिए किनारों पर दीवारों का निर्माण किया जाना चाहिए. जिन स्थानों पर ये दीवारें बन चुकी हैं वहां एक अच्छी तकनीक यह है कि शुरुआत इन दीवारों से की जाए और उसके बाद केंद्र की ओर बढ़ा जाए. The materials have to be mixed very thoroughlyदरअसल जब तक ये दीवारें तैयार होती हैं तब तक समुदाय के लोगों की रुचि कम होनी शुरू हो जाती है लेकिन बांध के सही ढंग से काम करने के लिए यह आवश्यक है. Secondly, the amount of water during mixing needs to minimalइन दीवारों की लंबाई अलग-अलग होती है और वह नदी तट की प्रकृति से निर्धारित होती है: the concrete or cement needs to be just workableकमजोर नदी तट पर 7 मीटर, on the dry side even, and not fluidसख्त मिट्टी में 5 मीटर दीवार जरूरी है जबकि अपारगम्य चट्टानों वाले इलाके में इन दीवारों की कोई आवश्यकता ही नहीं है. नदी तट पर नैपियर घास लगाने से भी क्षरण रुकता है और बाढ़ की स्थिति में भी मदद मिलती है.* हर बाढ़ के पहले बनी दीवार की ऊंचाई भी बहुत नहीं बढऩी चाहिए वरना गाद जमा होनी शुरू हो जाती है. अगर ऐसा हुआ तो पानी का स्तर कम होगा. न केवल उपयोग के लिए कम पानी मिलेगा बल्कि पानी का वाष्पीकरण भी तेज गति से होगा. 1.3 मीटर गहरे बांध को देखकर पता चलता है वहां सूक्ष्म पदार्थ की मात्रा बढ़ी है. हालांकि इसमें स्थान के लिहाज से अंतर आया. इतना ही नहीं अलग-अलग स्थान पर बांध की ऊंचाई अलग-अलग है जिसे बाढ़ की पहली घटना सामने आने के बाद समायोजित किया जाना चाहिए. हर चरण पर ऊंचाई 0.3 मीटर से 1 मीटर तक होनी चाहिए वह भी अतीत की परियोजनाओं को आधार मानकर. कुछ गाद तो हमेशा बनेगी लेकिन मूल विचार यह है कि गाद को यथा संभव नियंत्रित रखा जाए. निचली धारा में क्षरण को रोकने के लिए बड़े पत्थरों और कंक्रीट की मदद से स्लैब बनाए जाने चाहिएं लेकिन जिन इलाकों में निचली धारा चट्टानी क्षेत्र में है वहां इसकी आवश्यकता नहीं होती. Thirdly, it is essential that during curing the cement or concrete is kept moist at all times, for at least a week* कैचमेंट के ऊपरी धारा वाले इलाके में सलाह यह दी जाती है कि रेत बांध (सैंडडैम) हमेशा चरणबद्घ ढंग से बनाएं जाएं क्योंकि सामग्री अक्सर सीमित होती है और आधार बहाव या तो बहुत कम होता हैया अनुपस्थित होता है. Structures should be covered with plastic, large leaves or other materials during the curing period, and kept wet regularlyयह सुझाव भी दिया जाता है कि इसे कई सालों के दौरान बनाया जाना चाहिए। यह बात बांध समितियों के कामकाज के लिए भी लाभप्रद होती है.
'''Specific advice'''[[Image:SandDamConstruction.JPG|thumb|right|200px|Sand dam under construction. Somaliland. Eric Fewster, BushProof / Caritas]][[Image:CompletedSandDam.JPG|thumb|right|200px|Completed sand dam. Somaliland. Eric Fewster, BushProof / Caritas]]* Timing is important: dams should be built during the dry season, but don’t build dams too close to the rains in order to avoid the trench filling up with water or the dam being washed away.* The method depends on the type of dam and the type of ground. The construction of sand dams in cascades improves total storage and efficiency and minimizes seepage losses. Dams made of concrete, stone-masonry (cheapest and easiest) and brickwork require skilled labour for construction, but are stronger and have a longer lifespan. * Usually sand dams are built onto a rock layer, but where there is no rock and only clay, it can still work but as long as the foundation is keyed into the clay layer and where the wall does not protrude more than 0.5m above original sand level, otherwise there is a risk the structure overturns during a flood event.* Key into banks or construct wing walls to avoid erosion around edges of the sand dam. Where wing walls are built, a good technique is to start with the wing walls and work inwards to the centre, since community enthusiasm lags by the time wing walls are constructed (if not built first), yet they are essential to proper functioning. Length of the wing wall varies according to bank characteristic: loose riverbanks, 7 metres; hard soils, 5 metres; hard & impermeable soils or rocks, wing wall is not needed. Planting napier grass along upstream riverbanks controls erosion and fixes the course of the river in a flood.* The height of wall built before each flood event should not exceed accumulation rate of coarse to medium sand during that flood event, otherwise ponding & silt deposition will occur, which can lower specific yield and higher capillarity, then lead to limited extraction rates in wells upstream and more water lost to evaporation. Dams at 1.3m depth showed that where finer material content (0.063 mm or less) is increased, specific yield is known to decrease remarkably. Accumulation rate and therefore height varies according to location and should be adjusted at each site after the first flood event demonstrates the rate of accumulation. Height per stage will probably be between 0.3 metre and 1 metre per stage according to experience from past projects. Some silt deposition will always occur as velocities decrease toward the end of the flood event; the idea is to limit its quantity in final sand volume.* Avoid downstream erosion problems by making a protective slab (stilling basin) at the base of large stones set in concrete. Dimensions to be designed, but is not necessary where there is exposed rock bar downstream.* In upstream parts of a catchment it is recommended that sand dams are always built in stages, since the availability of coarse material is generally limited and base flow is small or absent (base flow = sub-surface flow which aids surface flow so that silt/clay can still be flushed away once rainfall stops, rather than sinking directly into the sand bed). It has also been suggested that to build in stages over several years is also more beneficial for functioning of dam committees. Build them within a spillway, which was part of the first stage & wing wall construction.===जल निष्कासन ====
====Water extraction====After the dam is builtबांध के निर्माण के बाद ऐसी व्यवस्था जरूर की जानी चाहिए ताकि पीने के लिए, an outlet for water extraction must be constructed for drinking, agriculture, etcकृषि के लिए तथा अन्य कार्यों के लिए पानी निकाला जा सके. Hand dug scoop holes are the simplest possibility, however the water can easily be contaminatedलेकिन यह भी ध्यान रहे कि यह पानी बहुत आसानी से संक्रमित हो सकता है. Covered shallow wells, either with or without ढके हुए उथले कुंए (हैंडपंप के साथ [[Handpumps]] or a अथवा [[Rope pump]] protect the water much betterया उसके बगैर) या रस्सी के सहारे पानी खींचने की व्यवस्था पानी को बेहतर बचाव मुहैया कराते हैं. It is also possible to construct an outlet pipe with a tapनलके वाला पाइप लगाना भी एक विकल्प है. In certain designs for sand dams, a pipe is shown that takes water by gravity ''through'' the dam wallरेत बांधों (सैंडडैम्स) के कुछ डिजाइनों में एक पाइप लगाया जाता है जो गुरुत्व बल के सहारे बांध की दीवार पर बढ़ता है. हालांकि कहा जाता है कि ये बेहतर तरीके से काम नहीं करते हैं. आंतरिक अवरोध या नलके का टूट जाना इनमें दिक्कत पैदा करता है. बांध की दीवारों के भी कमजोर हो जाने की आशंका रहती है. These are said to not work well due to either a blocked intake, a broken tap on outlet side and the possibility of weakening the dam wallजिन स्थानों पर पानी को सीधे निकाला जाता है वहां उसके संक्रमित हो जाने का खतरा बहुत बढ़ जाता है. Where water is abstracted directly, risk of contamination increasesऐसे मामलों में घरों में पानी को उपचारित करने की सलाह दी जाती है. In such a case, household water treatment should be advocated (e.g. [[Sodis]]). <br>
[[Image:Sand dam scoop hole.JPG|thumb|right|200px|Groundwater abstraction from the riverbed by means of a scoop hole. Kitui Districtस्कूप होल की मदद से भूजल निष्कासन, Kenyaकितुई जिला केन्या. Sourceस्रोत: [http://www.sswm.info/category/implementation-tools/water-sources/hardware/precipitation-harvesting/sand-dams HOOGMOED हूगमोड (2007).]]] [[Image:Sand dam well.JPG|thumb|right|200px|Men fetching water using a hand pump from a closed well near a sand dam in Kituï, Kenyaकेन्या में कितुई के निकट एक रेत बांध (सैंडडैम) के निकट बंद कुंए से हैंडपंप की मदद से पानी निकालते लोग. Sourceस्रोत: . [http://www.sswm.info/category/implementation-tools/water-sources/hardware/precipitation-harvesting/sand-dams RAIN रेन (Editorसंपादक) (n.y.)]]]
====Maintenanceरख-रखाव, मेंटिनेंस====If done timely, the maintenance required is not costlyअगर समय से किया जाए तो मरम्मत का काम बहुत महंगा नहीं पड़ता. Small malfunctions in the dam however can lead to destruction of the entire damहालांकि बांध्ध में छोटी-मोटी गड़बडिय़ां भी गंभीर समस्या को जन्म दे सकती हैं. Therefore, the dam should be regularly checked for cracks and damageऐसे में बांध को नियमित रूप से जांचा परखा जाना चाहिए. Particularly after floodsखासतौर पर बाढ़, and extreme temperature changes cracks are likelyतामपान में अतिशय बदलाव आदि की स्थिति में दरारें आ सकती हैं. These need to be repaired as soon as possible by a trained masonउनको एक योग्य व्यक्ति के मार्गदर्शन में यथाशीघ्र ठीक किया जाना चाहिए. During the dry season, raised-sand dams should be raised by a maximum of सूखे दिनों में अगर जलाशय भर गया हो तो बांध की ऊंचाई 50 cm if the reservoir has filled upसेमी तक बढ़ाई जानी चाहिए.
Further, the outlet and upstream riverbed should be cleaned regularly to make sure the dam does not get blockedइतना ही नहीं पानी निकासी के जरियों और नदी तट की भी नियमित सफाई की जानी चाहिए. ताकि बांध अवरुद्घ न हो. Silt, rocksगाद, dead animalsपत्थर, etcमृत पशु आदि को समय-समय पर बाहर निकाला जाना चाहिए ऐसा करने से जल संक्रमण भी नहीं होगा. should be removed regularly. This can also help prevent contamination of the water. The quality of the water in the well should be checked, once in a while, by an expertपानी की गुणवत्ता को समय-समय पर जांचा जाना चाहिए.
Maintenance can normally be carried out by the users of the system or by a caretaker or watchmanरखरखाव का काम आमतौर पर इस्तेमाल करने वाले भी कर सकते हैं. Larger repairs may require skilled labour, which can usually be provided by local craftsmenया फिर कोई ऐसा व्यक्ति जो बांध की निगरानी करता हो. In some cases, unskilled labour may be required on a large scale (eबड़ी मरम्मत के काम में कुशल कर्मियों की जरूरत होती है.gये भी स्थानीय स्तर पर मिल जाते हैं. for repairing a broken raised-sand dam, or a leaking subsurface dam)कुछ इलाकों में अकुशल श्रमिकों की आवश्यकता बड़े पैमाने पर हो सकती है. The labour may be provided by the users (with or without pay), or by other people who are hired for the purpose.Users may need to establish a local committee to manage issues, such as controlling or supervising water use, preventing water contamination, carrying out O&M activities, financing O&M, and monitoring how much stored water is still available (a piezometer or auger hole may be installed to allow a caretaker or watchman to estimate how much water is left and decide if rationing has to be introduced). Proper management may also help to prevent social conflict. For O&M tasks at the dam site, a person who lives or farms near this site could be appointed. This person could also be responsible for water allocation and be involved in monitoring activities, if users obtain the water near to, or at, the site. His or her authority should be clear and accepted by all usersजल उपयोगकर्ताओं को स्थानीय स्तर पर एक समिति बनानी चाहिए जो ऐसे मामलों का ध्यान रखे.
In order to insure success at all stages of constructionयह समिति पानी पर नियंत्रण उसकी निगरानी, operations and maintenanceउसे प्रदूषण मुक्त रखने, the local community needs to be trained as well to manage and maintain the damरखरखाव करने, वित्तीय मदद जुटाने और भंडारित पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे तमाम काम कर सकती है. Promote catchment-level planning & management so that varying groups have a vested interest in the same sourceपानी का स्तर नापने के लिए पीजोमीटर लगाया जा सकता है या फिर देखरेख करने वाले को यह दायित्व सौंपा जा सकता है कि वह इदस पर नजर रखे कि कितना पानी बचा है. They can start to addressimprovements in soil/water conservation, food production & healthसमुचित प्रबंधन करके सामाजिक संघर्ष से भी बचा जा सकताह ै. Previous dam committees have shown that they tend to stop functioning effectively after the construction phaseपरिचालन और देखरेख के लिए ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहिए जो आसपाास ही रहता हो. By taking longer to build the dam, eयह व्यक्ति पानी के आवंटन के लिए जिम्मेदार हो सकता है और वह निगरानी का काम भी कर सकता है.g. 3 stages over 3 years, it may give enough time for a catchment-based dam association to form & start functioningउसके अधिकार एकदम स्पष्ट होने चाहिए और सभी उपयोगकर्ताओं को उससे संतुष्ट होना चाहिए.
निर्माण, परिचालन और रखरखाव जैसे सभी स्तरों पर सफलता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय समुदाय को समुचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वह बांध का प्रबंधन और उसका रखरखाव कर सके. कैचमेंट स्तर पर नियोजन और प्रबंधन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि विभिन्न समूहों का एक ही स्रोत में निहित स्वार्थ बना रहे. वे मिट्टी और पानी के संरक्षण, खाद्यान्न उत्पादन और स्वास्थ्य सुधार के मसलों पर काम कर सकते हैं. पिछले अनुभवों से यही पता चलता है कि बांध का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद समितियां प्रभावी ढंग से काम करना बंद कर देती हैं. बांध निर्माण में ज्यादा समय लिया जाए तो कैचमेंट आधारित संघ बनाने और उसे कामकाज शुरू करने में मदद मिल सकती है.
Brikke and Bredero, in their publication ब्रिक्की ऐंड ब्रेडरो ने अपने प्रकाशन ''[http://www.washdoc.info/docsearch/title/117705 Linking technology choice with operation and maintenance in the context of community water supply and sanitationलिंकिंग टेक्रॉलजी च्वाइस विद ऑपरेशन ऐंड मेंटनेंस इन द कंटेक्स्ट ऑफ कम्युनिटिी वाटर सप्लाई ऐंड सेनिटेशन: A reference document for planners and project staffअ रिफ्रेंस डॉक्युमेंट फॉर प्लानर्स ऐंड प्रोजेक्ट स्टाफ]'', recommend the following O&M activities in the chart below में परिचालन और रखरखाव गतिविधियों के लिए निम्र अनुशंसाएं की हैं:
[[File:SandDam_OM.jpg|none|600px|]]
====Estimated Lifespanअनुमानित जीवनकाल====The lifespan depends on the materials used and expertise with which it is constructed and maintained. The dams in Kitui Kenya were built at a cost of US$7,500 and have a minimum lifespan of 50 years.
===Costs===The construction of dams is largely carried out by the local communityयह काफी हद तक निर्माण कार्य में इस्तेमाल की गई सामग्री पर निर्भर करता है. Costs mainly relate to local availability of cement, masonry and professional supervisionकितुई केन्या में बने बांध 7500 अमेरिकी डॉलर की लागत में बने थे और उनका न्यूनतम जीवनकाल 50 वर्ष है.
<b>Cost of introduction:</b> ===लागत===बांध का निर्माण बहुत हद तक स्थानीय समुदाय द्वारा भी किया जाता है. उसकी लागत मुख्यतया, सीमेंट, निर्माण सामग्री और पेशेवर निगरानी में होने वाले खर्च से बनती है.
* Material<b>अनुमानित लागत: US$ 5,500* Other costs: US$ 500* Labour: - skilled: US$ 2,500 - unskilled: 900 man days -</b>
<b>Cost of maintainance* सामग्री:</b> 5,500 डॉलर* अन्य लागत: 500 डॉलर* श्रम: कुशल श्रम 2,500 डॉलर और अकुशल श्रम 900 मानव दिवस -
* Operation and maintenance: 5 days per year
The cost of a sand dam in Kenya was very low, yielding 2,844 m3 of water was US$3,260 = US$1.15 per m3 storage.<b>रखरखाव की लागत:</b>
The cost to benefit ratio for the sand dam's first year of operation is * परिचालन और रखरखाव : 5 दिन प्रति वर्ष* केन्या में रेत बांध (सैंडडैम) की लागत बहुत कम थी. 2844 घन मीटर पानी वाला बांध 3,260 डॉलर में बना. यानी 1.15 डॉलर प्रति घन मीटर भंडारण.* पहले साल के इस्तेमाल में इसका लागत लाभ अनुपात 1:12का रहा.
===Field experiencesजमीनी अनुभव===
In Kenyaकेन्या में कितुई, it has been used with good outcome in the Kitui, Machakos and Samburu districts. Other countries with similar dry environments such as the U.Sमचाकोस और सांबरू जिलों में इसके अच्छे नतीजे सामने आए.Aअन्य देशों में मसलन अमेरिका, Thailandथाईलेंड, Ethiopia and Namibia also have used it in numerous and diverse formsइथोपिया और नामीबिया में भी विविध रूपों में इसका इस्तेमाल किया गया.
<b>Kitui districtकितुई जिला, Kenyaकेन्या:</b> SASOL Foundation has since सासोल फाउंडेशन ने सन 1995 built over से अब तक वहां 500 damsसे अधिक बांध बनाए. They are built using locally available materials and are partially (उनका निर्माण स्थानीय सामग्री से किया गया और आंशिक तौर उसका वित्त पोषण भी स्थानीय समुदाय ने किया. यह राशि करीब 40%) financed by the local communityफीसदी थी. The community is also involved in the construction and maintenanceस्थानीय समुदाय निर्माण और रखरखाव में भी शामिल रहा. Sand management groups were formed to aid in the construction of dams and to maintain them afterरेत प्रबंधन समूह स्थापित कर निर्माण और रखरखाव में मदद मुहैया कराई गई.
The dams not only provide a steady source of drinking water, but also have further social and economic benefitsये बांध न केवल पेयजल को स्थायित्व देते हैं बल्कि इनके अन्य सामाजिक आर्थिक लाभ भी हैं. They provide irrigation for cash crops and other commercial rural activities, piped water for industrial activities in nearby villages वे नकदी फसलों के लिए सिंचाई सुविधा मुहैया कराते हैं और अन्य ग्रामीण गतिविधियों के लिए भी लाभदायक साबित होते हैं. Further due to the large number of dams, the water table rises over a large area and therefore stimulates ecological regenerationइनकी वजह से एक बड़े क्षेत्र में जल स्तर बढ़ता है और इसतरह पर्यावास को फायदा पहुंचता है.
<b>Borana Zoneबोराना जोन, Ethiopiaइथोपिया:</b> Communities in this area depend on agriculture and livestock farming, which is very limited due to the unstable water supplyइस क्षेत्र के समुदाय व्यापक तौर पर कृषि और पशुपालन पर निर्भर हैं. पानी में अस्थायित्व होने के कारण यह काम बहुत सीमित पैमाने पर होता रहा. In वर्ष 2007 several NGOs implemented में कई स्वयंसेवी संगठनों ने 7 sand dams and रेत बांध (सैंडडैम) और 10 surface runoff tanksटैंक बनाए. This combination should provide a reliable source of water for इसकी वजह से क्षेत्र के 10 communities in the areaसमुदायों को पानी का विश्वसनीय स्रोत हासिल हुआ. The project will in the future expand to other parts of the country alsoभविष्य में इस परियोजना को देश के अन्य हिस्सों में ले जाया जाएगा.
====Akvo RSR Projectsएक्वो आरएसआर परियोजनाएं====The following project utilize sand damsनिम्म लिखित परियोजनाओं में रेत बाँध क इस्तेमाल किया जा रहा है.
<br>
{|style="border: 2px solid #e0e0e0; width: 60%; text-align: justify; background-color: #e9f5fd;" cellpadding="2"
<!--project blocks here-->
|- style="vertical-align: bottom"
|[[Image:project 393.jpg|thumb|center|140px|<font size="2"><center>[http://rsr.akvo.org/project/393/ RSR Project आरएसआर परियोजना 393]<br>Dawa Eresa Subsurface and Sand Dam projectदावा इरेसा सब सरफेस एण्ड सैंड डैम प्रोजेक्ट</center></font>|link=http://rsr.akvo.org/project/393/ ]] |[[Image:project 404.jpg|thumb|center|140px|<font size="2"><center>[http://rsr.akvo.org/project/404/ RSR Project आरएसआर परियोजना 404]<br>Feasibility Study for Rainwater Harvestingफीजिबिलिटी स्टडी फॉर रेनवाटर हार्वेस्टिंग</center></font>|link=http://rsr.akvo.org/project/404/ ]] |[[Image:project 674.png|thumb|center|140px|<font size="2"><center>[http://rsr.akvo.org/project/674/ RSR Project आरएसआर परियोजना 674]<br>Wateroogstवाटरूग्स्ट: <br> Konso Woredaकोन्सो वोरेडा/Eshimaleएशिमेल</center></font>|link=http://rsr.akvo.org/project/674/ ]]
|}
<br>
===Manualsनियमावली, videos and linksवीडियो और लिंक===* MANUALमैनुअल: [http://www.samsamwater.com/library/Sand_dam_manual_FINAL.pdf A practical guide to sand dam implementationरेत बांध (सैंडडैम) क्रियान्वयन पर एक व्यावहारिक गाइड]. Rainwater Harvesting Implementation Network वर्षा जल संरक्षण क्रियान्वयन नेटवर्क (RAINआरएआईएन).* MANUALमैनुअल: [http://www.samsamwater.com/library/Manual_on_SAND_DAMS_in_Ethiopia.pdf Manual on sand dams in Ethiopiaइथोपिया में रेत बांध (सैंडडैम) पर मैनुअल]: A practical approach on sand dam site selectionरेत बांध (सैंडडैम) के लिए स्थान चयन, design and construction. A tool for combining sand dams with other rainwater harvesting structuresडिजाइन और निर्माण को लेकर व्यावहारिक रुख, रेत बांध (सैंडडैम) को अन्य वर्षाजल संरक्षण ढांचों से मिलाने का उपाय. ERHA ईआरएचए (Ethiopian Rainwater Harvesting Associationइथोपिया रेनवाटर हार्वेस्अिंग एसोसिएशन) and RAIN Foundationऔर आरएआईएन फाउंडेशन.* MANUALमैनुअल: [http://www.internationalrivers.org/resources/before-the-deluge-coping-with-floods-in-a-changing-climate-3987 Before the Delugeबिफोर द डल्ज: Coping with Floods in a Changing Climateबदलती जलवायु के बीच बाढ़ से निपटने की कोशिश]. How to adapt to floods caused by climate changeजलवायु परिवर्तन के कारण आई बाढ़ से कैसे निपटें. International Rivers Networkइंटरनैशनल रिवर्स नेटवर्क .* MANUALमैनुअल: [http://practicalaction.org/docs/technical_information_service/sand_dams.pdf Sand Damsरेत बांध (सैंड डैम): Feasible Rainwater Harvesting Technology for Arid and Semi-arid Landsशुष्क और अद्र्घ शुष्क क्षेत्रों में प्रभावी वर्षा जल संरक्षण तकनीक]. Practical actionव्यावहारिक प्रयास.* DOCडॉक: [http://wescoord.or.ke/documents/SandDams/FAQsonSandDams.doc FAQs on Sand Damsरेत बांध पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल]. Provided by Excellentप्रोवाइडिड बाई एक्सीलेंट/ASDF with input from Dabane Trustएएसडीएफ विद इनपुट फ्रॉम दाबाने ट्रस्ट.
====Videosवीडियो लिंक====
{|style="font-size: 125%"
|-
|{{#ev:youtube|r-FqlHQxvGk|200|auto|<center>Kitui Sand Damsकिटुई <br> सैंड डैम</center>}}|{{#ev:youtube|aOH7ar274S4|200|auto|<center>RAIN sand dam workshopरेन सैंडडैम वर्कशॉप एण्ड फील्ड<br>& field visit in Ethiopiaविजिट इन इथियोपिया, 2009</center>}}|{{#ev:youtube|YjzcfPax4As|200|auto|<center>Excellent एक्सीलेंट - Sand Dams in Kenya<br> सैंड डैम इन केन्या</center>}}|{{#ev:youtube|2Vz2kaL2bs4|200|auto|<center>Scott Wilson Millennium स्कॉट विल्सन मिलेनियम <br>Project प्रोजेक्ट - Kenyaकेन्या, 2010</center>}}
|}
====Linksलिंक्स====* [http://www.excellentdevelopment.com/home Excellent: Pioneers of Sand Damsएक्स्लिेंट पायोनियर्स ऑफ सैंड डैम].* [http://acaciawateruk.standaardsite.nl/pg-29143-7-89562/pagina/welcome.html ACACIA Waterएसीएसीआईए वाटर]. The strength of Acacia Water is the specialization in the field of groundwater, while at the same time being able to place issues in a broader perspective and to link up with other fields of actionएसीएसीआईए वाटर को भूजल के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है. जबकि साथ ही साथ वह चीजों को व्यापक नजरिये से भी देखती है और उन्हें अन्य क्षेत्रों से संबद्घ करती है. As a result we often work in a multidisciplinary environment with a broad variety of expertiseपरिणामस्वरूप हम अक्सर व्यापक विशेषज्ञता के साथ बहुआयाती माहौल में काम करते हैं.* [http://www.iah.org/recharge IAHआईएएच]. IAHआईएएच-MAR is a forum for information on the work within the international groundwater community on the management and enhancement of aquifer rechargeएमएआर एक ऐसा मंच है जो अंतरराष्ट्रीय भूजल समुदाय के साथ मिलकर भूजल रिचार्ज, a vital tool in the sustainable management of the world's underground water resourcesप्रबंधन और जल स्रोत रिचार्ज बढ़ाने को लेकर काम करता है. यह दुनिया के भूतल जल संसाधनों के प्रबंधन का स्थायी उपाय है.
===Acknowledgementsसंदर्भ-आभार===* CARE Nederlandकेयर नीदरलैंड, डेस्क स्टडी, Desk Study: [[Resilient WASH systems in drought-prone areas| शुष्क इलाकों में नम्य डब्ल्यूएएसएच]]. October अक्टूबर 2010.* Brikkeब्रिक्के, Françoisफ्राक्वा और ब्रेडो, and Bredero, Maartenमार्टिन. [http://www.washdoc.info/docsearch/title/117705 Linking technology choice with operation and maintenance in the context of community water supply and sanitationलिंकिंग टेक्रॉलजी च्वाइस विद ऑपरेशन ऐंड मैंटनेंस इन द कंटेक्स्ट ऑफ कम्युनिटी वाटर सप्लाइ ऐंड सैनिटेशन: A reference document for planners and project staffअ रिफ्रेंस डॉक्युमेंट फार प्लानर्स ऐंड प्रोजेक्ट स्टाफ] or अथवा ([http://www.who.int/water_sanitation_health/hygiene/om/wsh9241562153/en/ alternative linkवैकल्पिक लिंक]). World Health Organization and IRC Water and Sanitation Centreविश्व स्वास्थ्य संगठन और आईआरसी वाटर ऐंड सेनिटेशन सेंटर. Genevaजेनेवा, Switzerland स्विटजरलैंड 2003.* Maddrell S and Neal Iमैड्रेल एस ऐंड नील आई, [http://www.samsamwater.com/library/Maddrell_and_Neal_2012_Sand_Dams_a_Practical_Guide_LR.pdf Sand damsसैंड डैम: a Practical Guideअ प्रैक्टिकल गाइड], Excellent Developmentएक्सिलेंट डेवलपमेंट, लंदन, London. 2012.* Jacob H. Stern, Ph.D and Alvera Sternजैकब एच स्टर्न, Edपीएचडी ऐंड अल्वेरा स्टर्न ईडी.D, et alडी. [http://c.ymcdn.com/sites/www.echocommunity.org/resource/collection/E66CDFDB-0A0D-4DDE-8AB1-74D9D8C3EDD4/Sand_Dams.pdf Water Harvesting Through Sand Damsवाटर हार्वेस्टिंग थ्रू सैंड डैम्स]. ECHO Technical Noteईसीएचओ टेक्रिकल नोट. 2011
Akvopedia-spade, akvouser, bureaucrat, emailconfirmed, staff, susana-working-group-1, susana-working-group-10, susana-working-group-11, susana-working-group-12, susana-working-group-2, susana-working-group-3, susana-working-group-4, susana-working-group-5, susana-working-group-6, susana-working-group-7, susana-working-group-8, susana-working-group-9, susana-working-group-susana-member, administrator, widget editor
30,949
edits